तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने बाइक में मारी टक्कर,एक की मौत,दूसरा गंभीर
कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।यहां पर एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।यहां पर एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा उस समय हुआ जब सिकंदरा कस्बे के पटेल नगर निवासी हाफिज अपने 19 वर्षीय छोटे भाई सोहेल के साथ मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहे थे।इसी दौरान औरैया से भोगनीपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे।हादसे के बाद डंफर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया।जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल की स्थित नाजुक देख प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया है।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस फरार डंफर चालक की तलाश में जुटी हुई है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।