पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 123 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ आदित्य सचान तथा डॉ एस एल वर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।
तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 46 मरीजों का उपचार वहां मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ शशि द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मलासा में कुल 35 तथा जरसेन में 42 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई।इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ आदित्य सचान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौर तथा मलासा वहीं डॉ एस एल वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरसेन का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई तथा चिकित्सा व्यवस्था को परखा तथा मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि गर्मी में बीमारियों से बचने के लिए पर्याप्त पानी पिएं,हल्का और ताजा भोजन करें,दिन के सबसे गर्म समय में बाहर निकलने से परहेज करें और धूप से सुरक्षा के लिए कपड़े और सनस्क्रीन का प्रयोग करें।इस मौके पर डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर जयनीत कटियार,फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,अनिल कुमार,राम प्रताप, एल टी शिवम,अनिल कुमार,फहीम,संगिनी रीता,ललिता,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.