मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ, जनपद में वितरित हुए 13 नियुक्ति पत्र
उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया ही सुशासन की पहचान है और इससे युवाओं को योग्यतानुसार अवसर मिल रहे हैं।

- नियुक्ति पत्र वितरण: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में 1,112 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए।
- जालौन में कार्यक्रम: जालौन में 13 नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
- पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया: मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया को सुशासन की पहचान बताया।
- वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
- जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई: जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और अन्य नेताओं ने नव चयनितों को शुभकामनाएं दीं।
जालौन: लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया ही सुशासन की पहचान है और इससे युवाओं को योग्यतानुसार अवसर मिल रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद जालौन के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. मयंक त्रिपाठी तथा मा० जलशक्ति मंत्री उ.प्र. के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े- जालौन: 27 नवचयनित अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायकों ने सौंपे नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में जनपद के नव चयनित 13 कनिष्ठ सहायकों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित आदि अधिकारी सहित जनप्रतिधि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.