मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड-19 प्रभावित बालिका को मिली आर्थिक सहायता
आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी से प्रभावित बालिका के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

कानपुर देहात: आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी से प्रभावित बालिका के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
10,000/- रुपये की आर्थिक सहायता:
यह आर्थिक सहायता/अनुदान 10,000/- रुपये की धनराशि के रूप में शासनादेश संख्या-1017/60-1-2021 दिनांक 28 जुलाई 2021 के क्रम में प्रदान की गई।
अधिकारी रहे उपस्थित:
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय राजकुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव व संरक्षण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक को खोने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
यह आर्थिक सहायता कोविड-19 महामारी से प्रभावित बालिका के विवाह में मदद करेगी और उसे एक नया जीवन शुरू करने में सक्षम बनाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.