उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज

हत्या कर ड्रम में भरकर फेंका युवक का शव

अयाना थाना क्षेत्र के गांव गुजरी में सोमवार सुबह एक युवक का शव ड्रम के अंदर रजाई-गद्दे के अंदर रस्सी से बंधा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किये हैं।

Story Highlights
  • खेतों पर गए युवक ने शव देख पुलिस को दी जानकारी
  • पुलिस जता रही पानी टंकी के मजदूर का शव होने की आशंका 

विकास सक्सेना, औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के गांव गुजरी में सोमवार सुबह एक युवक का शव ड्रम के अंदर रजाई-गद्दे के अंदर रस्सी से बंधा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किये हैं। पुलिस जल निगम की ओर से क्षेत्र में बनाई जा रही पानी की टंकी में काम करने वाले युवक का शव होने की आशंका जाहिर कर रही है।

गांव चौकी निवासी अग्नेश गुप्ता सोमवार सुबह नौ बजे के करीब गुजरी गांव स्थित अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल देखने गये थे। इस दौरान उन्होंने पास में मौजूद नाथूराम के खेत में खड़ी सरसों के खेत में एक ड्रम के अंदर करीब 37 वर्षीय एक युवक का शव ड्रम के अंदर पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी गांव जाकर लोगों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा, अयाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, अजीतमल कोतवाल राजकुमार सिंह ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। फोरेंसिक टीम के एसआई संजय ने भी घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किये हैं।

पुलिस को ड्रम के अंदर से तीन जूते भी बरामद हुए हैं। शव हरे व क्रीमकलर रंग का स्वेटर नीला लोअर पहने है। पुलिस के अनुसार शव जिस लोहे के ड्रम से बरामद हुआ है, उसमें निर्माण सामग्री लगी है। इससे प्रथम दृष्टयता शव किसी निर्माणाधीन पानी की टंकी पर काम करने वाले युवक के होने की आशंका है। क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम गुदरी व चौकी के बीच में 35-40 वर्षीय युवक का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त कराई जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है‌। आसपास की गांवों में जानकारी की जा रही है, अतिशीघ्र घटना का वर्कआउट किया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button