कानपुर देहात : जिले के अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के कस्बा मूसानगर स्थित बालाजी धाम परिसर में 12 मार्च, बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) प्रेम कुमार ने दी।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन और जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह के प्रयासों से जनपद के 10 विकासखंडों और सभी नगर निकायों से 125 जोड़ों के लक्ष्य के साथ तैयारियां की गई हैं। अब तक 52 जोड़ों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। शेष जोड़ों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।
प्रेम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लड़के और लड़कियों के कल्याण के लिए एक कारगर योजना साबित हो रही है। इसके तहत मूसानगर के बजरंग धाम कार्यक्रम स्थल पर विवाह समारोह की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 12 मार्च को बालाजी धाम, मूसानगर में शुभ मुहूर्त में सभी पंजीकृत जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।
इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनकी बेटियों का विवाह बिना किसी आर्थिक बोझ के संपन्न हो सके। यह योजना समाज के कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है।
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.