कानपुर देहात
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 159 जोडो का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ
राज्यमंत्री अजीत्र पाल सिंह एवं मा0 जनप्रतिनिधियो की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम,जोड़ो को उपहार में तुलसी और सहजन का वृक्ष भी दिया गया.
कानपुर देहात ,अमन यात्रा : जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया सौम्या पांडे की निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत जनपद में 159 जोड़ो का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करायागया। इको पार्क में 39 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे 37 हिन्दू व दो मुस्लिम जोड़े उपस्थित रहे।
वैवाहिक कार्यक्रम में हिंदू जोड़ों का सात फेरों और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा मुस्लिम जोड़ो का निकाह रीति रिवाजो के साथ विवाह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना अनुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वर वधु के परिवार वालों हेतु बैंड बाजे की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य चीजो की व्यवस्था भी की गई थी। विवाह कार्यक्रम को इको फ्रेंडली बनाए जाने हेतु
जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग निषेध रखते हुए विवाह कार्यक्रम में मिट्टी के कलश का प्रयोग किया गया है,साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदया सुश्री सौम्या पांडे जी द्वारा विवाह कार्यक्रम में समस्त जोड़ों को उपहार में तुलसी एवं सहजन का पौधा दिया गया ताकि वे अपने घरों पर उनके विवाह के शुभ अवसर पर पौधे लगाकर वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दे सकें।
विवाह कार्यक्रम में जोड़ों हेतु एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जिसमें सभी जोड़ों द्वारा फोटो सेशन भी किया गया। विवाह कार्यक्रम के साथ-साथ इको पार्क में मिशन शक्ति का भी प्रचार प्रसार किया गया जिसमें महिलाएं एवं बालिकाएं भी उपस्थित रही।
इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री अजीतपाल , भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह ,अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।