
।। कुछ अनछुए लम्हे
तन्हाई के साथ ।।
अच्छा लगता हैं
तन्हा! अकेले,
गुजारना लम्हें सिर्फ ख्यालों के साथ ।
अच्छा,लगता हैं
तन्हा,रहना
सिर्फ! कागज़,कलम और दवात के साथ ।
बड़ा अच्छा लगता हैं
सर्द ,कुहासी रात में
खुद को समेटना, शॉल की सिलवटों के साथ ।
हां !
अच्छा लगता हैं ।
फुरसत के चंद पल में शायर माफिक समा बांधना अपनी गजल या शायरी के साथ ।
अच्छा लगता हैं ।
तन्हा,अकेले
गुजारना लम्हे सिर्फ ख्यालों के साथ
सिर्फ! खयालों के साथ ।।
स्नेहा कृति (रचनाकार)कानपुर, यूपी
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.