मुख्य बाजार का जर्जर विद्युत पोल बना दुर्घटना का सबब
नगर के मुख्य बाजार बैठगंज में रामजी मेडिकल स्टोर के पास एक लोहे का बिजली का पोल लगा है। यह पोल वर्तमान में जंग खाकर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।

जालौन उरई : नगर के मुख्य बाजार में स्थित जर्जर बिजली का पोल कभी भी टूटकर गिर सकता है। जिससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका है। नगर के व्यापारियों ने एसडीओ को शिकायती पत्र देकर जर्जर बिजली के पोल को बदलवाने की मांग की है।
नगर के मुख्य बाजार बैठगंज में रामजी मेडिकल स्टोर के पास एक लोहे का बिजली का पोल लगा है। यह पोल वर्तमान में जंग खाकर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इतना ही नहीं पोल नीचे की ओर से गल भी चुका है। जिससे उसमें दरार आ गई है। ऐसे में उक्त लोहे का पोल कभी भी गिर सकता है। इस पोल से करीब एक दर्जन कनेक्शन भी हैं। ऐेसे में यदि पोल गिरता है तो न सिर्फ कनेक्शनधारकों के समक्ष बिजली की समस्या उत्पन्न होगी बल्कि कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है। क्योंकि मुख्य बाजार होने के चलते यहां दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता है।
खंभे में आई दरार को देखते व्यापारी बृजेश उर्फ बल्लू पोरवाल, कुलदीप उर्फ रामजी पुरवार, राजू पोरवाल, राकेश सिंह सेंगर, मुन्ना, संजीव गुप्ता आदि ने बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उक्त विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। यदि पोल न बदला गया तो कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे में उक्त पोल को अतिशीघ्र बदलवाया जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.