G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात — कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) लक्ष्मी एन. की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में पोषण अभियान और आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा करना था।
CDO ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि आर.ई.डी. विभाग द्वारा कराए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए, मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता आर.ई.डी. को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 30 जून तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि (adverse entry) प्रदान की जाएगी।
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन की स्थिति, शौचालय की व्यवस्था, पुष्टाहार वितरण, ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस मशीनों की कार्यप्रणाली, अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) में भर्ती करने और बच्चों के वजन/ऊंचाई मापने की मशीनों की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय-आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिससे पंजीकृत लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
आधार एवं मोबाइल प्रमाणीकरण की स्थिति की समीक्षा में, सीडीपीओ सरवनखेड़ा एवं रसूलाबाद की प्रगति न्यूनतम पाई गई। इस पर CDO ने संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं, हॉट कुक्ड मील योजना में पर्यवेक्षक राजपुर द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि गंभीर तीव्र कुपोषण (SAM) और मध्यम तीव्र कुपोषण (MAM) श्रेणी के बच्चों के अस्पताल में हुए इलाज, दिए गए परामर्श और दवाओं का शत-प्रतिशत रजिस्टर में अंकन किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और जिन केंद्रों में बिजली नहीं है, वहां खंड शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा।
CDO ने सभी संबंधितों को बच्चों के प्रति संवेदनशील रहने और उन्हें SAM श्रेणी से बाहर निकालकर स्वस्थ बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने केंद्रों पर वजन मशीनों की चालू स्थिति की भी जांच करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, आंगनबाड़ी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें और पाई गई कमियों को तुरंत दूर कराएं। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.