मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, दिये निर्देश
बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वर्तमान सत्र में त्रिस्तरीय कार्य योजना के अनुरूप अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाने के निर्देश दिए
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वर्तमान सत्र में त्रिस्तरीय कार्य योजना के अनुरूप अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाने के निर्देश दिए। घटते छात्रांकन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय खुलने के साथ घर-घर सर्वे करते हुए अधिक से अधिक नामांकन करने एवं शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण करने के निर्देश दिए ।
टीएलएम स्पोर्ट्स ग्रांट लर्निंग कॉर्नर एवं कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत खर्च धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए स्थलीय सत्यापन करा लिया जाए। आरटीई के अंतर्गत बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए प्रतिदिन समीक्षा करने के लिए बीएसए को निर्देशित किया। जून माह से मध्यान भोजन अंतर्गत प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थित बच्चों का ही डाटा मान्य करते हुए उतने ही बच्चों की कन्वर्जन राशि देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, चौधरी देशवीर सिंह, अमित कुमार दीक्षित, विनय विश्वकर्मा, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, संत कुमार दीक्षित, राजीव कुमार, करुणा शंकर शुक्ला, अनिल प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह पटेल, अजब सिंह, अजीत प्रताप सिंह, आनंद भूषण, सपना सिंह, संजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, शैलेश द्विवेदी, ईश्वर कांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।