मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद की नगर पंचायतों से हटवाए अतिक्रमण एवं पॉलीथीन के उपयोग पर जुर्माना लगाए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देश के परिणाम स्वरूप नगरीय क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आज विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देश के परिणाम स्वरूप नगरीय क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आज विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अकबरपुर, डेरापुर झींझक, पुखरायॉ, अमरौधा, मूसानगर इत्यादि नगरीय क्षेत्र में उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं तहसीलदार, पुलिस के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। बार बार समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित होती रहती थी कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण होने से लगातार आम नागरिकों को परेशानी हो रही है इसी के मद्देनजर यह विशेष अभियान सभी नगर पंचायतों में चलाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उन सभी नगरीय क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा जहां अतिक्रमण बड़ी मात्रा में हो रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण हटवाने के साथ- साथ प्रतिबंधित पोलीथीन एवं प्लास्टिक को भी बंद कराएं तथा दुकानों में प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाएं।