कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी ने टीम 9 की समीक्षा, दिए निर्देश

जनपद के लोग कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहें इस बात को लेकर जनपद का शीर्ष नेतृत्व अत्यंत गंभीर है, इसीक्रम में  कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में टीम 9 की समीक्षा बैठक  प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ आयोजित की गई.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद के लोग कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहें इस बात को लेकर जनपद का शीर्ष नेतृत्व अत्यंत गंभीर है, इसीक्रम में  कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में टीम 9 की समीक्षा बैठक  प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ आयोजित की गई.
इस समीक्षा के दौरान  यह पाया गया कि  आज जनपद में कुल आज  कुल 23 कोरोना संक्रमित हुए, वही होम आइसोलेशन में 662 मरीज रह रहे हैं, जबकि एल-1 हॉस्पिटल में कुल 6 नए मरीज है, जबकि एल-2 हॉस्पिटल में 18 मरीज हैं, वही इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने  जिला पंचायत राज अधिकारी और एडीएम प्रशासन को इस बात के लिए आदेश दिया कि वह जेल विजिट कर जेल अधीक्षक के साथ वहां ड्रेनेज सिस्टम को सही करवा दें, जो आज की समीक्षा में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वहां ड्रेनेज सिस्टम खराब है।
जीएमडीआईसी चंद्रभान सिंह को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऑक्सीजन की कोई दिक्कत जनपद में न होने पाए यह जिम्मेदारी उन पर है, इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि विधायक निधि से जो ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है उसका संपूर्ण स्टीमेट शीघ्र बना ले, डॉक्टर झा को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहां आरआरटी टीम सक्रिय होकर काम करें जो कार्य में लापरवाही बरतेगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.
इसके साथ ही टीकाकरण को बढ़ाने के लिए निगरानी समितियों को भी लगाया जाए। इस मौके पर अधिकारीगण व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button