मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील भोगनीपुर में की जनसुनवाई,04 शिकायतों का किया गया निस्तारण
भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवाई की।इस अवसर पर कुल प्राप्त 93 शिकायतों में से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवाई की।इस अवसर पर कुल प्राप्त 93 शिकायतों में से 04 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर दूरदराज के गांवों से पहुंचे कुल 93 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।इस दौरान सर्वाधिक 34 शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित दर्ज की गई। वहीं पुलिस विभाग की 20,विद्युत 08,चकबंदी 08,खंड विकास अधिकारी अमरौधा 08,नगर पालिका,05,खंड विकास अधिकारी मलासा 03 तथा 07 अन्य मामलों समेत कुल 93 शिकायतें दर्ज की गई।
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने शिकायतों को सुनकर कुल 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया तथा शेष शिकायतों के लिए गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का अधिकारी, कर्मचारी समय रहते मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।प्राप्त शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा।इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह,क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह समेत अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.