कानपुर देहात। शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत ‘विटामिन ए सम्पूरण’ कार्यक्रम 09 जुलाई से शुरू होकर 09 अगस्त तक जिले में चलेगा। अभियान के दौरान 9 महीने से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसी के तहत जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जनपद में बाल स्वस्थ्य पोषण माह का आरम्भ मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा किया गया उन्होंने विकास खंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत पातेपुर के आंगनवाडी केन्द्रों में पहुचंकर 30 बच्चों को विटामिन “ए” की खुराक पिलाई गयी। उन्होंने कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया जाए साथ ही पूरी कोशिश रहे कि कोई बच्चा विटामिन-ए और आयरन की खुराक से छूटना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि विटामिन-ए की खुराक बच्चों को वर्ष में दो बार तब तक दी जाती रहेगी, जब तक बच्चा पांच वर्ष का न हो जाए।विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम में जनपद के 09 माह से 01 वर्ष तक के 19966 बच्चों को 01 एम०एल० तथा 01 वर्ष से 05 वर्ष तक के 157946 बच्चों को 02 एम०एल० विटामिन ए की खुराक पिलायी जानी है। इस अभियान में एएनएम को लगाया गया है। ग्राम स्वास्थ्य पोषण केंद्र सहित सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण दिवस मनाया जाएगा। जनपद वासियों से अपील है कि इस दिन अपने नजदीकी केंद्र पर छोटे बच्चों के साथ जाकर दवा पिलवाकर उन्हें कुपोषित होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की आंखों सहित विभिन्न बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित किया जाएगा। इसमें आशा सहयोगिनी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा० ए०के० सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.