मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड झींझक में संचालित जलिहापुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड झींझक में संचालित जलिहापुर गौशाला का औचक निरिक्षण किया । निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी मौके पर उपस्थिति मिले , निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गौशाला में 32 पशु मौके पर है मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने विकासखंड झींझक में संचालित जलिहापुर गौशाला का औचक निरिक्षण किया । निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी मौके पर उपस्थिति मिले , निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गौशाला में 32 पशु मौके पर है मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में वर्षा को द्रष्टिगत रखते हुए गौशाला में स्थित खडंजा का शीघ्र दुरुस्त करवाया जाये ताकि गौशाला के अन्दर पानी न भरने पाए , वही गौशाला में गौवांशों को साफ़ पानी , हरा चारा भूसा आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न कराये जाने एवं गौशाला का दैनिक अनुश्रवण न किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित सचिव अनुराग त्रिवेदी को निलंबित किये जाने के निर्देश प्रदान किये है साथ ही सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारी डा० आजीत कटियार द्वारा उक्त से संज्ञानित होने के पश्चात भी उच्चाधिकारियों को अवगत न कराये जाने पर उन्होंने सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण एवं प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए गए है साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न किए जाने साथ ही गौशाला में अनियमितता बरते जाने पर संबंधित प्रधान को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है।

वहीं भरण पोषण की प्राप्त धनराशि में वित्तीय अनियमिता किए जाने पर उन्होंने संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधान से धनराशि की वसूली भी किए जाने के निर्देश दिए है।बीमुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौशाला के बाहर कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट लगा दिया जाए जिसमें नाम, समय मोबाइल नंबर अंकित रहे तथा गौवंशो को समय से हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए, वही गौशाला के बाहर खडंजा सही न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि खडंजे को शीघ्र दुरस्त करवाया जाए, वही गौशाला में लगी लाईटें जो की ख़राब पड़ी हुई थी , इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि संबंधित अधिकारी इसे ठीक करवाते हुए गौशाला की सभी व्यवास्थ्यें आगामी एक सप्ताह के अन्दर दुरुस्त कर लें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

6 hours ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

6 hours ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

9 hours ago

मेरे पुलिस अधीक्षक बनने में मेरी बड़ी बहन का योगदान अहम : मूर्ति

कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…

9 hours ago

This website uses cookies.