उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम गौर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा जनपद में विकासखंड अमरौधा के ग्राम गौर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम रसोईघर को देखा एवं भोजन सामग्री इत्यादि व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया

Story Highlights
  • उच्चीकृत अकैडमी ब्लॉक एवं हॉस्टल ब्लॉक को देख साफ़-सफाई कराये जाने एवं बच्चों के ठहरने की उच्चतम व्यवस्था किये जाने के दिए निर्देश

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० द्वारा जनपद में विकासखंड अमरौधा के ग्राम गौर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम रसोईघर को देखा एवं भोजन सामग्री इत्यादि व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही निर्धारित भोजन ससमय दिया जाए इसके पश्चात उन्होंने उच्चीकृत अकैडमी ब्लॉक को देखा एवं शिक्षिकाओ को निर्देश दिए कि बालिकाओं को लगन एवं नवाचार के साथ पढाया जाए विद्यालय के बाहरी क्षेत्र में अत्यधिक गन्दगी देख उन्होंने सम्बंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।

 

 

इसके पश्चात उन्होंने बालिकाओं के हॉस्टल ब्लॉक देखा, हास्टल ब्लॉक में बच्चों के लेटने एवं बैठने इत्यादि की व्यवस्था और दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए गए इसके पश्चात उन्होंने कहा कि बालिकाओं के पठन-पाठन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें वहीं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को दिए जा रहे हैं प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया तथा संबंधित शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि बच्चों को पूर्ण मनोबल के साथ शिक्षा ग्रहण कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button