मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों के सम्बन्ध में की समीक्षा, दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठाक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित स्थाई एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कर लें, साथ ही गोवंश आश्रय की प्रगति एवं ग्राम पंचायत से आवारा पशुओं की मुक्ति , गौवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर ली जाए

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठाक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित स्थाई एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कर लें, साथ ही गोवंश आश्रय की प्रगति एवं ग्राम पंचायत से आवारा पशुओं की मुक्ति , गौवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने सम्बंधित खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जिन हॉटस्पॉट जगहों का चिन्हांकन किया गया है उन जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर गौवंश संरक्षण कराये जाने कि कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए इसमें किसी ही प्रकार कि लापरवाही न बरती जाए साथ ही गौवंश आश्रय स्थलों में कार्यरत केयर टेकरों का भुगतान ससमय करा दिया जाए उन्होंने कहा कि सभी गौ आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा मे पानी, चारा, शेड और चिकित्सा की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन भी गौ आश्रय स्थलों पर चारागाह की भूमि उपलब्ध नहीं है।

उनका जल्द से जल्द चिन्हांकन करा लिया जाए। साथ ही चारागाह भूमि का समतलीकरण कर सिंचाई की व्यवस्था करते हुए हरे चारे व नेपियर ग्रास का रोपण प्राथमिकता पर कराया जाए। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति की दृष्टि से एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इसके तहत जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आईडी जारी करने के लिए खंड विकास अधिकारी को अधिकृत किया है। राशन कार्ड को आधार मानकर उसी नंबर को आईडी की पहचान दी जाएगी। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके पश्चात उन्होंने ब्लॉक मिशन मैनजेर एवं खंड विकास अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खण्डों से चयनित की गयी आईसीआरपी आंतरिक सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति) महिलाओं का चयन कर ज्यादा से ज्यादा समूहों का गठन किया जाए एवं महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाए ताकि वे आत्मनिर्भर एवं शसक्त बन सके।

उन्होंने आरआरसी सेंटर, खेल का मैदान, ओपन जिम की समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए कि जो भी कार्य वर्तमान में अपूर्ण है उन्हें तत्काल प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूर्ण किया जाए इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न किया जाए यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इसके पश्चात उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजन , मास्टर रोल, महिला मेटों का नियोजन, जॉब कार्ड सत्यापन आदि कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

11 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

11 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

13 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

1 day ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

1 day ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

1 day ago

This website uses cookies.