मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक, दिए निर्देश
बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने कहा कि सरकार बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की निरंतर निगरानी की जाए एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए जागरूक करें

- ब्लॉक संदलपुर के अवर अभियंता बिना किसी सूचना के बैठक से मिले अनुपस्थित, स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वेतन रोके जाने के दिए निर्देश
- जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं होना चाहिये बंद अन्यथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय रोकते हुए सीडीपीओ के विरुद्ध की जाए कार्रवाई:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने कहा कि सरकार बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की निरंतर निगरानी की जाए एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए जागरूक करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बजन मशीन आदि जो भी उपकरण दिए गए हैं, उन्हें क्रियाशील रखे साथ ही उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि पोषण ट्रैकर के सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत फीडिंग शीघ्र ही पूर्ण करा ली जाए एवं लाभार्थी का मोबाइल वेरिफिकेशन,THR फीडिंग, बच्चों की उपस्थिति एवं बच्चों एवं माताओं का वजन पूर्ण रूप से फीड कराने के निर्देश दिएl उन्होंने कहा कि हॉट कुक योजना के अंतर्गत सभी बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाए साथ ही जिन केन्द्रों पर खाना नहीं बन रहा है वहां खाना बनवाना शुरू किया जाए l उन्होंने NRC में सैम बच्चों की भर्ती में प्रगति लाने के निर्देश दिए एवं आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में अनारंभ केंद्रों पर कार्य शुरू करने एवं निर्माण पूर्ण हो चुके केंद्रों को पंचायत एवं आईसीडीएस विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए l
वहीँ आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण संबंधी समीक्षा सम्बंधित अवर अभियंता से की गयी, ब्लॉक संदलपुर के अवर अभियंता श्री राकेश कुमार दुबे बिना किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाए गए इस पर उन्होंने सम्बंधित अवर अभियंता का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए इसके साथ ही लर्निंग लैब के केंद्रों में 18 इंडिकेटर पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिएl उन्होंने कहा कि आशा आंगनबाडी कार्यकत्री आपस में समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरुक करके उन्हें स्वस्थ्य लाभ और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद नहीं होना चाहिये, यदि केंद्र बंद पाया मिला, तो संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय रोकते हुए सीडीपीओ के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अधिकारियों के भ्रमण के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप पर फीडिंग का कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाए इसके अतिरिक्त सभी सीडीपीओ को प्रतिमाह 16 और मुख्य सेविका को प्रतिदिन 2 निरीक्षण करने जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र खुलने बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने एवं केंद्र संचालन सुचारू रूप से चलाने और निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही E kavach पोर्टल पर सैम बच्चों के फॉलोअप शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उक्त समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ, मुख्य सेविका, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहें l
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.