‘धन्यवाद यात्रा’ निकालेंगे तेजस्वी यादव, कहा- सब प्रयोग कर के 31 साल के भी नौजवान को हरा नहीं पाए PM और CM
तेजस्वी ने कहा कि हम धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. हमारा मानना है कि जीत हमारी हुई है.पहली बार देश के किसी विपक्ष ने एक एजेंडा सेट किया.

वहीं इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का जो जनादेश है, वह बदलाव का जनादेश है. अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है नीतीश कुमार में तो उन्हें जनता के फैसले का सम्मान करते हुए सीएम की कुर्सी से हट जाना चाहिए.
तेजस्वी ने कहा कि इस बार के चुनाव में जो सही मुद्दा था, जो जनता का मुद्दा था गरीबी, भूखमरी, रोजगार, नौकरी इन सबको हमने चुनाव का मुद्दा बनाया. आज सबलोगों में आक्रोश है क्योंकि धन, बल और छल किया गया. शक्तिशाली प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री ने जोड़-भाग-गुणा सब प्रयोग किया लेकिन 31 साल के नौजवान को हरा नहीं पाए.
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज आरजेडी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की प्रदेश आरजेडी कार्यालय में बैठक बुलाई थी. बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी 75 नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया और जीत की बधाई दी. साथ इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता भी चुना गया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.