G-4NBN9P2G16
चंदौली। चकिया आदर्श नगर पंचायत के निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता मान्यता प्राप्त पत्रकार की एक माह पूर्व मुगलसराय स्थित कोल मंडी के पास दुल्हीपुर पड़ाव के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने अगवा कर मोबाइल छीन लिया। इसकी शिकायत स्थानीय कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर की गई। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस उन बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस द्वारा गंभीरता पूर्वक मामले को न लेकर मुकदमे की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई। यही नहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस द्वारा नहीं खंगाले गए। जिससे बदमाशों का मनोबल आए दिन बढ़ता ही जा रहा है।
मान्यता प्राप्त पत्रकार ने बताया कि एक माह बीत जाने के बाद भी बदमाशों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। बताया कि मुगलसराय पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक चंदौली से फोन पर की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पत्र के माध्यम से मुगलसराय पुलिस के कारनामों की शिकायत की जाएगी। पत्रकार ने कहा कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है, तो आम पब्लिक की क्या स्थिति होगी। पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरती गई है। जांच व कार्रवाई के नाम पर केवल कोरमपूर्ति की गई है।
बता दें कि जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोयला मंडी के पास भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो चकिया निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता की मोबाइल को बाइक सवार बदमाशों ने छीन कर फरार हो गए थे। घटना के बाद ऑटो सवार पत्रकार ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन जाम की वजह से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो गए थे।
इसके बाद भुक्त भोगी ने मुगलसराय कोतवाली में मोबाइल की छीनैती के संबंध में लिखित तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई व बदमाशों को पकड़े का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा बदमाशों को नहीं पकड़ने पर पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है।
जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को भारत एकता टाइम्स के ब्यूरो चीफ प्रशांत कुमार गुप्ता वाराणसी से ऑटो में सवार होकर चकिया के लिए आ रहे थे। तभी पड़ाव मुगलसराय मुख्य मार्ग पर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कोयला मंडी के पास बाइक पर सवार तीन लोगों ने ऑटो में बैठे पत्रकार के हाथों से मोबाइल छीन ली, तथा भागने लगे।
इसके बाद ऑटो द्वारा उनका कुछ दूर तक पीछा भी किया गया था। लेकिन जाम लगने की वजह से बदमाश चकमा देकर फरार हो गए थे। इसके बाद भुक्त भोगी ने मुगलसराय कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.