मुरादाबाद में जब एक युवक को पसंदीदा मोबाइल नहीं मिला तो उसने खुदकुशी करने की कोशिश की.
मुरादाबाद,अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नौजवान ने पसंदीदा मोबाइल नहीं मिलने पर खुदकुशी की धमकी दी. नौजवान ने इस बारे में एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जब धमकी के बाद भी मोबाइल नहीं मिला तो वह अघले दिन तीन मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. बाद में किसी तरह पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाया.
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के युवक ने अपने पिता से एक महंगा मोबाइल दिलवाने की मांग की. जब पिता ने मोबाइल नहीं दिलवाने की बात कही तो युवक ने धमकी भरा वीडियो बना लिया. बाद में युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. युवक ने कहा कि अगर उसके पिता ने मोबाइल नहीं दिलवाया तो वह तीसरी मंजिल से कूद जाएगा.
अगले दिन युवक ने फिर की कोशिश
जब युवक को धमकी के बाद भी मोबाइल नहीं मिला तो युवक अगले दिन तीन मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. युवक वहां से कूद कर आत्महत्या की धमकी देने लगा. धीरे-धीरे लोग छतों पर चढ़ गए. बाद में पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर आग गई. काफी देर तक युवक को पुलिस ने समझाया और मोबाइल दिलवाने का वादा कर उसे नीचे उतारा.
कोतवाली ले जाया गया युवक
इसके बाद युवक को कोतवाली ले जाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि युवक को मानसिक समस्या है. बाद में युवक को समझाबुझा कर परिवारवालों के हवाले कर दिया अब सोशल मीडिया पर खुदकुशी की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है.
कानपुर देहात। जनपद के युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी ने अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से पूरे…
कानपुर देहात। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : स्नातक क्षेत्र के विधायक अरुण पाठक ने कहा है कि…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा…
पुखरायां, कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश ब्रह्म समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया…
This website uses cookies.