फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश
मुरादाबाद के जैनुल आबेदीन ने तोड़ा अमेरिका के धावक का रिकार्ड, रनिंग मशीन पर लगातार 12 घंटे तक लगाई दौड़
मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शहर के धावक जैनुल आबेदीन ने शनिवार को रनिंग मशीन पर दौड़कर नया विश्व रिकार्ड बनाया है। असालतपुरा निवासी धावक जैनुल आबेदीन 12 घंटे में 66 किमी रनिंग मशीन पर दौड़े और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की।
