उत्तरप्रदेश

मुरादाबाद में गत्ते की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, रात तक आग पर काबू पाने के चल रहे प्रयास

मझोला थाना क्षेत्र में रविवार को गत्ते बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। भयावह आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूटे गये। मुरादाबाद के अलावा रामपुर व अमरोहा की फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी हुई है।

मुरादाबाद,अमन यात्रा :  मझोला थाना क्षेत्र में रविवार को गत्ते बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। भयावह आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूटे गये। आग काबू  करने की कोशिश में मुरादाबाद के अलावा रामपुर व अमरोहा की फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी हुई है। चार घंटे बाद भी आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है। मुख्य फायर अफसर मुकेश कुमार के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी घटनास्थल पर जमे हैं। एक साथ दो गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।

Fire in cardboard factories in Moradabad 2

मझोला थाना क्षेत्र में चंद्रनगर के रहने वाले मयंक मेहता व गगन मेहता सगे भाई हैं। उनकी गत्ता फैक्ट्री मझोला थाने के ठीक सामने मनोहरपुर लिंक मार्ग पर स्थित है। मयंक के मुताबिक सोमवार शाम करीब 4:15 बजे गत्ता फैक्ट्री पर तैनात चौकीदार प्यारेलाल ने उन्हें कॉल किया। बताया कि ठीक बगल में स्थित सुरेंद्र मोहन साहनी निवासी चंद्रनगर की गत्ता फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठ रहा है। चौकीदार ने आशंका जताई की आग की लपटें मयंक मेहता की गत्ता फैक्ट्री को चपेट में ले सकती हैं। चौकीदार की सूचना को मयंक मेहता ने तत्काल पुलिस से साझा किया। मझोला थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला को बताया कि गत्ता फैक्ट्री में आग लगी है। इसके बाद हालात की भयावहता की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मुख्य फायर अफसर मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग की लपटों ने मयंक मेहता की गत्ता फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों गत्ता फैक्ट्री धू -धू कर जलने लगीं।

Fire in cardboard factories in Moradabad 3

मुख्य फायर अफसर ने तत्काल मुरादाबाद के हैलट रोड व कटघर स्थित फायर स्टेशन के जवानों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया। फिर उन्होंने अमरोहा व रामपुर फायर स्टेशन से संपर्क साधा। दोनों जिलों से दो-दो दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। इसके अलावा मुरादाबाद के सात दमकल वाहन आग पर काबू पाने में जुटे। आग बुझाने में 65-70 फायरमैन जुटे। मझोला में बुद्धि विहार स्थित हाइडेंट के अलावा आसपास के खेतों में लगे बोर से दमकल वाहन में पानी भरने का काम शुरू हुआ। एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग की आसमानी लपटें काबू में तो आ गईं, लेकिन आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी। सीएफओ ने बताया कि रात सवा आठ बजे के बाद भी आग बुझाने का कार्य जारी है। उधर मयंक मेहता ने बताया कि आग से लाखों की क्षति हुई है। कोई हताहत नहीं है। होली के मौके पर फैक्ट्री बंद थी। सिर्फ चौकीदार ही फैक्ट्री पर तैनात था। आग से गत्ता के अलावा लाखों रुपए की मशीनें जली हैं। पूरी तरह आग पर काबू पाने के बाद ही क्षति का आकलन संभव है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading