मुरादाबाद में गत्ते की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, रात तक आग पर काबू पाने के चल रहे प्रयास
मझोला थाना क्षेत्र में रविवार को गत्ते बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। भयावह आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूटे गये। मुरादाबाद के अलावा रामपुर व अमरोहा की फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी हुई है।

मुरादाबाद,अमन यात्रा : मझोला थाना क्षेत्र में रविवार को गत्ते बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। भयावह आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूटे गये। आग काबू करने की कोशिश में मुरादाबाद के अलावा रामपुर व अमरोहा की फायर ब्रिगेड की टीम भी लगी हुई है। चार घंटे बाद भी आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है। मुख्य फायर अफसर मुकेश कुमार के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी घटनास्थल पर जमे हैं। एक साथ दो गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
मुख्य फायर अफसर ने तत्काल मुरादाबाद के हैलट रोड व कटघर स्थित फायर स्टेशन के जवानों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया। फिर उन्होंने अमरोहा व रामपुर फायर स्टेशन से संपर्क साधा। दोनों जिलों से दो-दो दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। इसके अलावा मुरादाबाद के सात दमकल वाहन आग पर काबू पाने में जुटे। आग बुझाने में 65-70 फायरमैन जुटे। मझोला में बुद्धि विहार स्थित हाइडेंट के अलावा आसपास के खेतों में लगे बोर से दमकल वाहन में पानी भरने का काम शुरू हुआ। एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग की आसमानी लपटें काबू में तो आ गईं, लेकिन आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी। सीएफओ ने बताया कि रात सवा आठ बजे के बाद भी आग बुझाने का कार्य जारी है। उधर मयंक मेहता ने बताया कि आग से लाखों की क्षति हुई है। कोई हताहत नहीं है। होली के मौके पर फैक्ट्री बंद थी। सिर्फ चौकीदार ही फैक्ट्री पर तैनात था। आग से गत्ता के अलावा लाखों रुपए की मशीनें जली हैं। पूरी तरह आग पर काबू पाने के बाद ही क्षति का आकलन संभव है।
Related
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.