चैत्र नवरात्र पर दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ-साथ कालिका देवी मंदिर को सजाया गया
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा देवी के दर्शन और पूजन को लेकर भक्तों में उत्साह का वातावरण है । कहा जा सकता है कि योगी सरकार के निर्देश पर कानपुर देहात जिला मुख्यालय स्थित मां कालका देवी मंदिर पर दुर्गा सप्तशती के नियमित पाठ की व्यवस्था की गई है.

- महिलाएं रोज आयोजित करती हैं गीत संगीत के कार्यक्रम
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा देवी के दर्शन और पूजन को लेकर भक्तों में उत्साह का वातावरण है । कहा जा सकता है कि योगी सरकार के निर्देश पर कानपुर देहात जिला मुख्यालय स्थित मां कालका देवी मंदिर पर दुर्गा सप्तशती के नियमित पाठ की व्यवस्था की गई है वही परिसर को फूल मालाओं से सजाकर भव्य रूप दिया गया है।
ये भी पढ़े- हमारा आंगन-हमारे बच्चे के अंतर्गत संपन्न हुआ उत्सव
उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र से हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ होता है इतना ही नहीं और शक्ति की आराधना का पर्व कहा जाता है जो 9 दिनों तक माता के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना के साथ संपन्न कराया जाता है।
इस संबंध में पंडित सतगुरु शरण पांडेय ने बताया कि वे अपने सहयोगी पंडित सुमित तिवारी,श्याम जी,सक्षम, पंडित आयुष के साथ प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ का वाचन चल रहा है जबकि अखंड रामायण का पाठ अष्टमी और नवमी को संपन्न कराया जाएगा। उक्त सभी आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित किए गए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.