थाना क्षेत्र के रायपुर मुवारी गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि अधिक मारपीट कर देने से युवती की मौत हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।युवती गर्भवती बताई जाती है।
खागा, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के रायपुर मुवारी गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि अधिक मारपीट कर देने से युवती की मौत हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।युवती गर्भवती बताई जाती है।
उक्त गांव की लगभग 32 वर्षीया गीता देवी पत्नी वीरेंद्र पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।लड़की पक्ष की ओर से भाई सुनील कुमार ने ससुराली जनों में पति एवं देवरों के ऊपर मृतका के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।पीहर पक्ष से भाई एवं परिजन हथगाम थाना पंहुचे जहां उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद रीता देवी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए।चिकित्सकों द्वारा जवाब देने के बाद हथगाम थाने पंहुचकर पुलिस को मामले की पूरी सूचना दी।इस दौरान थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने घायल रीता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।दूसरी ओर लड़की के ससुराल वालों कहना है कि रीता बहुत दिनों से बीमार चल रही थी जिसका इलाज कराया जा रहा था।