कानपुरउत्तरप्रदेश
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जारी किया निकाह का नया इकरारनामा, जानिए- नए नियम
जमीयत उलमा सहित शिया व अहले हदीस उलमा का भी निकाह के नए इकरारनामा को समर्थन मिला है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने निकाह में गलत रस्मों को खत्म करने के लिए दस दिवसीय अभियान शुरू किया है।

कानपुर,अमन यात्रा : आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अब निकाह को आसान बनाने, दहेज का बहिष्कार करने और शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए इकरारनामा जारी किया है। 11 बिंदुओं वाले इकरारनामे से फिजूलखर्ची रुकेगी, जबकि निगाह सादगी के साथ हो सकेगा। इसमें मैरिज हाल के बजाय मस्जिदों में सादगी से निकाह करने, सिर्फ बाहर से आने वाले मेहमानों व घर वालों के लिए ही दावत का इंतजाम किए जाने की भी अपील की गई है।