मूल्यांकन केंद्र अकबरपुर में कोठार बंद हो जाने पर वित्तविहीन शिक्षक हुए लामबंद
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अकबरपुर इंटर कॉलेज केंद्र निर्धारित किया गया है जहां पर आज सुबह अचानक माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से कार्य बहिष्कार की घोषणा की और जमकर नारेबाजी हुई जिसके चलते केंद्रीय उप नियंत्रक भारत में सभी कोठार बंद करा दिए जिसे लेकर वित्तविहीन शिक्षक लामबंद हो गए और बंडल निर्गत करने की मांग करने लगे।

- बंडल निर्गत करने के लिए बनाया दबाव
कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अकबरपुर इंटर कॉलेज केंद्र निर्धारित किया गया है जहां पर आज सुबह अचानक माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से कार्य बहिष्कार की घोषणा की और जमकर नारेबाजी हुई जिसके चलते केंद्रीय उप नियंत्रक भारत में सभी कोठार बंद करा दिए जिसे लेकर वित्तविहीन शिक्षक लामबंद हो गए और बंडल निर्गत करने की मांग करने लगे।
ये भी पढ़े- मनेथू के माता दरवार मे हजारों भक्तों ने चखा भंडारे का प्रसाद
उनका तर्क था कि वे इतनी दूर से मूल्यांकन के लिए एकत्रित हुए हैं और अब ऐसे वापस नहीं आएंगे। हालांकि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने तुरंत आकर मोर्चा संभाला और वार्ता करके कोठार खुलवा दिया जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया विधिवत प्रारंभ हो गई और इतना ही नहीं माध्यमिक शिक्षक भी एडी बेसिक से वार्ता करने के पश्चात मूल्यांकन के लिए तैयार हो गए।
ये भी पढ़े- विश्व समझे पर्यावरण संरक्षण में गौरैया का महत्व : नेहा जैन
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मूल्यांकन केंद्र पर ऊहापोह की स्थिति बनने का कारण कुछ और ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र 19 मार्च को विद्यालय में आए और किसी वार्ता को लेकर केंद्रीय नियंत्रक भारत सिंह से न केवल नाराज हो गए वरन् कटु भाषा का भी प्रयोग किया और केंद्र से अचानक निकल गए। बताया जाता है कि इसी घटनाक्रम को मुद्दा बनाकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने और अन्य प्रधानाचार्य ने मिलकर मूल्यांकन के बहिष्कार की योजना बना डाली।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.