मूसलाधार बारिश व आकाशीय बिजली से कई गांवों में मकान ढय गए
बुधवार की रात मूसलाधार बारिश व आकाशीय बिजली से तहसील क्षेत्र के कई गांवों में मकान ठय गए । आकाशीय बिजली गिरने से पक्के मकान के छतों में दरारें आ गयी और डिस टीवी की केबिल जलकर खाक हो गयी । तेज कड़कड़ाहट से लोगो मे डर सा भर गया ।

अमन यात्रा, शिवली कानपुर देहात। बुधवार की रात मूसलाधार बारिश व आकाशीय बिजली से तहसील क्षेत्र के कई गांवों में मकान ठय गए । आकाशीय बिजली गिरने से पक्के मकान के छतों में दरारें आ गयी और डिस टीवी की केबिल जलकर खाक हो गयी । तेज कड़कड़ाहट से लोगो मे डर सा भर गया । गहरी नींद में सो रहे लोग उठ उठ कर बैठ ईश्वर से सब शांति की कामना करने लगे । कई ग्राम पंचायतों में जलभराव की स्थिति बन गयी ।
मैथा तहसील क्षेत्र में बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश की तबाही में कस्बा शिवली समेत ग्राम पंचायत कडरी के आधा दर्जन ग्रामीण सलामत अली पुत्र अकबर अली , रामनरेश पुत्र स्वर्गीय सिपाही लाल , संजय संखवार पुत्र स्वर्गीय राजाराम , राजू सोनकर पुत्र श्री राम , सतीश सविता पुत्र जगन्नाथ , इरशाद अली पुत्र अमूव अली , उमा देवी पत्नी राम प्रकाश , इलियास पुत्र इशाक अली के कच्चे मकान ठय गए । और कस्बा शिवली में पूर्व सभासद शिव सिह के मकान पर आकाशिय बिजली गिरने केबिल डिस्क की केबिल जलकर राख हो गयी । साथ ही छत में दरारे आ गयी । वही ग्राम पंचायत बैरी दरियाव निवासी ओमप्रकाश के एक मकान में बिजली गिरने से पक्के एलन्टर में छेंद हो गया । गलिमत रही कि छत की नीचे कोई न होने सब सुरक्षित हैं । दैवीय आपदा से लोगो को कभी परेशनियों का सामना करना पड़ा । वही ग्राम पंचायतों में जलभराव की स्थितियां सामने आने से साफ सफाई अभियान की पोल खुलती दिखी ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.