मूसानगर के हालिया घाट पर शहीद जवान सूबेदार अजीत यादव का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन,अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
मणिपुर में शहीद हुए कानपुर देहात के असम राइफल्स के जवान सूबेदार अजीत सिंह यादव के पार्थिव शरीर का गुरुवार को मूसानगर के हालिया घाट पर ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया

पुखरायां।मणिपुर में शहीद हुए कानपुर देहात के असम राइफल्स के जवान सूबेदार अजीत सिंह यादव के पार्थिव शरीर का गुरुवार को मूसानगर के हालिया घाट पर ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा क्षेत्रीय लोगों ने सलामी देते हुए उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।बताते चलें कि मूसानगर थाना क्षेत्र के सिंगरसीपुर निवासी असम राइफल्स पीटीआई के पद पर तैनात जवान अजीत यादव 49 वर्ष का निधन हो गया।परिजनों को बीमारी के चलते मृत्यु की सूचना मिली थी।छोटे भाई अजय यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई अजीत यादव असम राइफल्स में 1995 में भर्ती हुए थे।इस समय वह असम राइफल्स में पीटीआई के पद पर तैनात थे।वह एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे।एक फरवरी को छुट्टी खत्म होने पर वह वापस ड्यूटी पर गए थे।सोमवार को उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।मंगलवार को उनके निधन की जानकारी मिली है।असम राइफल्स के जवान की मौत की खबर मिलने पर पूरे गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मूसानगर के हालिया घाट पर शहीद जवान के पार्थिव शरीर का ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें सलामी दी।उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ी।लोगों ने शहीद हुए जवान को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दी
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.