अमन यात्रा , कानपुर देहात : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा गुरूवार को जनपद कानपुर देहात क्षेत्र के मूसानगर अखंड परम धाम (हनुमान मंदिर) में पहुंचकर चल रहे भागवत कथा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सर्व प्रथम कार्यक्रम स्थल पर सीएसआर द्वारा शिवसागर तालाब का जीर्णोद्धार लागत 55.00 लाख, जनपद के विकास खंडा अमरौधा ग्राम सरायं ग्रामीण पेयजल योजना हेतु पानी की टंकी लागत 400.38 लाख, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विकास खंड अमरौधा के ग्राम कृपालपुर में मनरेगा पार्क लागत 7.98 लाख के परियोजनाओं का शिलान्यास किया, इसके पश्चात उन्होंने देहाती मार्ट में एमजान में अपलोड किये गये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादों का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों में पहुंचकर उत्पादों का अवलोकन किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर गुरुजनों व भगवान के दर्शन किए एवं पुष्प व माल्यार्पण किया, इसके पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री जी को केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भाजपा जिलाध्यक्ष /एमएलसी विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे इस पावन भागवत कथा में आने का अवसर मिला है, इसके लिए आप सभी लोगों का अशीर्वाद मिला है। प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी गरीब जनता के लिए अनेकों योजनायें चला रहे है जिसमें गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना जिसके माध्यम से पांच लाख रूपये तक का इलाज मिलता है, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है, जिससे कि महिलाऐं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अनेकों उत्पाद उत्पादित किया जा रहा है, जिससे जनपद कानपुर देहात के उत्पादों का कई स्थानों से भी डिमांड मिल रहे है। आज ऐमेजॉन में विभिन्न उत्पादों को अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से जनपद कानपुर देहात का नाम भी रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर मुझे चौमुखी विकास होते दिखायी दे रहा है, और भी प्रोजेक्ट बनाकर विकास कार्य किया जाये।
सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही। हर क्षेत्र में विकास हो इसके लिए आगे कदम बढ़ाया जाये, सरकार गरीबों को निःशुल्क आवास भी उपलब्ध करा रही है, कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति न छूटे इस हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, जूता, मोजा, यूनीफार्म आदि के लिए बच्चों के अभिभावकों के खातें में पैसा भेजा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभी आगामी दिनों आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में सभी के घरों में तिरंगा झण्डा लगराया गया, यह एक सराहनीय कदम रहा। इस मौके पर जनप्रतिनिगिण, अधिकारीगण व भारी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.