मूसानगर में खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा, पुलिस घटना के खुलासे में जुटी

कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के खिरियां पुरवा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां पर सोमवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिला।
मृतक के सिर में चोट के निशान पाए जाने पर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी ने फोरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के खिरियांपुरवा गांव में एक खेत में अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान शिवनाथ यादव के 40 वर्षीय पुत्र रामशरण के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय,क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने फोरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी जुटाई।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए जाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामशरण का संदिग्ध परिस्थितियों में एक खेत में शव मिला है।मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।मामला बेहद गंभीर है।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।फिलहाल घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.