कानपुर
मेट्रो ने कानपुर में रखा अपना पहला स्टील स्पैन, दो जगह और रखा जाएगा ये
कानपुर में मेट्रो ट्रैक निर्माण में यू गार्डर की जगह कुछ स्थानों पर स्टील स्पैन का इस्तेमाल किया जा रहा है इससे यातायात सुगम बना रहेगा। रावतपुर तिराहे के बाद अब सीसामऊ नाला और वसंत विहार में स्पैन रखा जाएगा।
