मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद
यूपी के गोरखपुर में मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश लूट के पैसे को आपस में बांटकर कर कुछ दिनों के लिए जिले से बाहर भागने की फिराक में थे.

गोरखपुर के डीआईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार ने पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस सभागार में घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी अंकित यादव का आपराधिक इतिहास मिला है. पकड़े गए पांचों लुटेरों ने पहली बार वारदात को अंजाम दिया है. अंकित पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
सरगना फरार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोला के नारायण खुर्द के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी उर्फ चिम्पू, उरुवा क्षेत्र के प्रतापीपुर के अभिषेक यादव, मनीष कुमार प्रजापति, अंजनी कुमार मिश्रा और गोला के भरोह के प्रतीक पाठक उर्फ सिन्टू पाठक के रूप में हुई है. इनमें मुख्य सरगना अंकित यादव फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
डीआईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार में बताया कि 10 फरवरी की रात गोला थानाक्षेत्र के भरोह वाणी तरया रोड पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो तमंचे, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूटे गए 6 लाख 28 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
पुलिस को मिली सूचना
14/15 फरवरी की रात मुखबीर से क्राइम ब्रान्च की टीम को सूचना मिली कि 10 फरवरी की भोर में भरोह वाणी तरया रोड पर लूट की घटना में शामिल सभी आरोपी एक साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर उरुवां बाजार से गोला की तरफ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से आने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर काइम ब्रांच और थाना गोला की टीम ने पकवा पुल के पास मुठभेड़ के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
जिले से बाहर भागने की फिराक में थे बदमाश
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 10 फरवरी को भोर में गोला थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था. सभी लोग उसी लूट के पैसे को आपस में बांटकर कर कुछ दिनों के लिए जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. रास्ते में पुलिस की घेराबंदी देखते ही गिरफ्तारी के डर से फायरिंग कर भागने लगे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनके बुआ के लड़के प्रतीक पाठक उर्फ सिन्दू पाठक का विद्यालय लूट का शिकार जयप्रकाश यादव के मेडिकल स्टोर के ठीक सामने है. जिसका जय प्रकाश यादव से गहरा संबंध है.
बदमाशों को थी पूरी जानकारी
इस कारण उनके पैसों के लेन-देन के बारे में प्रतीक को पूरी जानकारी रहती रही है. प्रतीक ने अंजनी को बताया कि जयप्रकाश यादव के पास आने-जाने के दौरान 5-10 लाख रुपए हमेशा रहता है. प्रतीक उर्फ सिंटू के बताए समय पर 9 फरवरी की रात में सभी आरोपी इकट्ठा हो गए. 10 फरवरी की भोर में इन लुटेरों ने वाणी तरया रोड पर मेडिकल स्टोर संचालक जयप्रकाश यादव की मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और तमंचों के बल पर रुपए से भरा थैला छीनकर भाग गए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.