सरगना फरार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोला के नारायण खुर्द के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी उर्फ चिम्पू, उरुवा क्षेत्र के प्रतापीपुर के अभिषेक यादव, मनीष कुमार प्रजापति, अंजनी कुमार मिश्रा और गोला के भरोह के प्रतीक पाठक उर्फ सिन्टू पाठक के रूप में हुई है. इनमें मुख्य सरगना अंकित यादव फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
डकैती की वारदात को दिया था अंजाम
डीआईजी/एसएसपी जोगिंदर कुमार में बताया कि 10 फरवरी की रात गोला थानाक्षेत्र के भरोह वाणी तरया रोड पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो तमंचे, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूटे गए 6 लाख 28 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल की गई 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
पुलिस को मिली सूचना
14/15 फरवरी की रात मुखबीर से क्राइम ब्रान्च की टीम को सूचना मिली कि 10 फरवरी की भोर में भरोह वाणी तरया रोड पर लूट की घटना में शामिल सभी आरोपी एक साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर उरुवां बाजार से गोला की तरफ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक से आने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर काइम ब्रांच और थाना गोला की टीम ने पकवा पुल के पास मुठभेड़ के दौरान पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
जिले से बाहर भागने की फिराक में थे बदमाश
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 10 फरवरी को भोर में गोला थानाक्षेत्र में हुई लूट की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था. सभी लोग उसी लूट के पैसे को आपस में बांटकर कर कुछ दिनों के लिए जिले से बाहर भागने की फिराक में थे. रास्ते में पुलिस की घेराबंदी देखते ही गिरफ्तारी के डर से फायरिंग कर भागने लगे. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनके बुआ के लड़के प्रतीक पाठक उर्फ सिन्दू पाठक का विद्यालय लूट का शिकार जयप्रकाश यादव के मेडिकल स्टोर के ठीक सामने है. जिसका जय प्रकाश यादव से गहरा संबंध है.
बदमाशों को थी पूरी जानकारी
इस कारण उनके पैसों के लेन-देन के बारे में प्रतीक को पूरी जानकारी रहती रही है. प्रतीक ने अंजनी को बताया कि जयप्रकाश यादव के पास आने-जाने के दौरान 5-10 लाख रुपए हमेशा रहता है. प्रतीक उर्फ सिंटू के बताए समय पर 9 फरवरी की रात में सभी आरोपी इकट्ठा हो गए. 10 फरवरी की भोर में इन लुटेरों ने वाणी तरया रोड पर मेडिकल स्टोर संचालक जयप्रकाश यादव की मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और तमंचों के बल पर रुपए से भरा थैला छीनकर भाग गए.
कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात / लखनऊ : उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग…
कानपुर देहात / लखनऊ: राजधानी लखनऊ 13 अप्रैल, 2025 को एक अभूतपूर्व मैराथन की मेजबानी…
This website uses cookies.