उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र किये गए वितरित

मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से माध्यमिक शिक्षा विभाग के परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने हेतु सम्मान समारोह एवं बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य एवं योजनाओं के शिलान्यास व परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के प्रयोगार्थ सामग्री का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कार्यक्रम का आयोजन  29.06.2024 को लोक भवन, लखनऊ में किया गया.

Story Highlights
  • मेधावी छात्रों के अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भूमिका की भी सराहना की : प्रतिभा शुक्ला

कानपुर देहात। मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों से माध्यमिक शिक्षा विभाग के परीक्षा वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने हेतु सम्मान समारोह एवं बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य एवं योजनाओं के शिलान्यास व परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के प्रयोगार्थ सामग्री का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कार्यक्रम का आयोजन  29.06.2024 को लोक भवन, लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद कानपुर देहात के माध्यमिक विद्यालयों एवं जनपद स्तरीय आयोजित कार्यक्रम स्थल में मुख्य अतिथि/अन्य जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में छात्र/छात्राओं को दिखाया गया।

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक संयोजकत्व में जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरान्त माननीय राज्य मंत्री (महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार), उत्तर प्रदेश सरकार  प्रतिभा शुक्ला द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश स्तर पर 07 व जनपद स्तर पर 15 स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर, अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त 07 मेधावी में प्रत्येक को 01 लाख की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल तथा जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त 15 मेधावी में प्रत्येक को 21 हजार की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल राज्य मंत्री के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गये तथा छात्र/छात्राओं को नकारात्मक सोच को दूर कर सकारात्मक सोच बनाये रखने हेतु विभिन्न प्रकार के उदाहरण देकर प्रेरित किया गया। साथ ही मेधावी छात्रों के अभिभावकों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की भूमिका की भी सराहना की।

बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य एवं योजनाओं के शिलान्यास व परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के प्रयोगार्थ सामग्री का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के बारे में भी अवगत कराया गया। एडीआईओएस रती वर्मा के द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में बीएसए रिद्धी पाण्डेय उपस्थित रहीं।  डीआईओएस डॉ अचल कुमार मिश्र द्वारा छात्र/छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने, संयमित व अनुशासित जीवन जीने व एक निश्चित लक्ष्य तय करने हेतु प्रेरणा दी गयी तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित अध्यक्ष, नगर पंचायत, रूरा रामजी गुप्त, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र अवस्थी व अन्य गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक, प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। पुरस्कृत मेधावी छात्र/छात्राओं शुभकामनायें देने के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button