मेरठ: एसटीएफ को बड़ी सफलता, डकैती और हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
कुख्यात कपिल ने गुरुवार को पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में कपिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि कुख्यात कपिल ने गुरुवार को पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में कपिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ज्वैलरी शॉप पर लूट कर मालिक की हत्या की थी.
पुलिस ने बताया कि 8 सितंबर को बदमाशों ने जागृति विहार में ज्वैलरी शॉप में लूट की थी. इस दौरान बदमाशों ने दुकान के मालिक अमन जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अनुज उर्फ बंटी और तरुण ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि उनके साथी कपिल और अजय सहित तीन बदमाश फरार थे. पुलिस ने इन बदमाशों के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
एएसपी सूरज राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह मेडिकल थाना पुलिस लूटे गए माल की रिकवरी के लिए कपिल को लेकर भावनपुर स्थित उसके घर गई थी. पुलिस ने चांदी के सिक्के और ज्वैलरी बरामद की है. इसी दौरान लौटते समय कपिल ने एक दारोगा की पिस्टल छीन ली. आरोपी ने पुलिस फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश की.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.