मेरठ में प्यार,धोखा व विश्वासघात का सनसनीखेज मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्यार,धोखा और विश्वासघात का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसको जानकर रूह कांप उठेगी।जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार की भयानक हत्या देखने को मिली।सौरभ का शव घर के भीतर एक ड्रम में बंद मिला है।

- पत्नी के बर्थडे में शामिल होने आया था पति
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी दर्दनाक हत्या,टुकड़े कर ड्रम में भर दिया शव
पुखरायां। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्यार,धोखा और विश्वासघात का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसको जानकर रूह कांप उठेगी।जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार की भयानक हत्या देखने को मिली।सौरभ का शव घर के भीतर एक ड्रम में बंद मिला है। पत्नी ने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी।इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।दरअसल सौरभ 22 दिन पहले लंदन से अपनी पत्नी मुस्कान के जन्मदिन में शामिल होने के लिए मेरठ आया था।वह चाहता था कि पत्नी से यह मुलाकात उसके लिए यादगार बन जाए।लेकिन उसे इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि यह उसकी जिंदगी की अंतिम यात्रा होगी।पुलिस जांच में सामने आया कि मोहल्ले के रहने वाले मोहित से मुस्कान का अफेयर चल रहा था।शादी के बाद से ही सौरभ और मुस्कान के बीच दूरियां बन गई थीं।जिसको लेकर दोनों में शादी टूटने की बात भी आई थी लेकिन सौरभ लगातार रिश्ते को बचाने का प्रयास करता रहा।लेकिन इस बार तो मुस्कान मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ गई।
उसने मोहित के साथ मिलकर खौफनाक साजिश को अंजाम दे दिया।दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या का प्लान रचकर नशीले पदार्थ से उसका होश छीन लिया।इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने अपराध को छुपाने के लिए सौरभ के शव को छोटे छोटे टुकड़ों में करके एक बड़े ड्रम में भरकर ड्रम के मुंह को सीमेंट से सील कर दिया।जिससे किसी को इस राज का पता न चले।मंगलवार को अचानक कमरे में बदबू फैलने लगी।मकान मालिक ने पुलिस को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया।पुलिस पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई।कमरे के कोने में पड़ा ड्रम घटना को लेकर गवाही दे रहा था।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्रिल और हथौड़ी की मदद से ड्रम को तोड़ दिया,जैसे ही ड्रम टूटा बदबूदार शव बाहर आ गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.