G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पहुंचकर उपस्थित छात्राओं एवं मां समूह के साथ संवाद कर उनका उत्साह वर्धन किया। नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान की थीम पर आधारित मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में 90 दिन का कार्यक्रम जारी है जिसके अंतर्गत बालिका शिक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, स्वच्छता एवं संरक्षा, वित्तीय साक्षरता, मीना मंच एवं पावर एंजेल का गठन आदि कार्यक्रम संचालित हैं। इसी क्रम में संविलियन विद्यालय बिगाही की शिक्षिका पुनीता पालीवाल द्वारा नारी शक्ति चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्राओं और मां समूह से कहा कि नारी की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और अधिकार को लेकर सबसे ज्यादा जागरूकता नारियों के अंदर ही लानी होगी। मेरे पुलिस अधीक्षक बनने में सबसे ज्यादा योगदान मेरी बड़ी बहन का है।
हर महिला को स्वयं शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनना है और अपने विरुद्ध हो रहे किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नहीं करना है और ना ही घर में किसी नारी के ऊपर अत्याचार होने देना है नारी सुरक्षा और बाल सुरक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिन पर आकस्मिक स्थिति में संपर्क कर किसी भी प्रकार के जुर्म या वारदात के संबंध में सूचना दर्ज करानी है। महिला पुलिस और शिक्षिकाओं की ओर देखकर उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपके आदर्श आपके सामने हैं आप इनके जैसे बनने का ही सपना देखें। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने ड्रॉप आउट बच्चियों के रोकथाम के विषय में और आत्मरक्षा प्रशिक्षण के विषय में बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महिला पुलिस की उपस्थिति का अनुरोध पुलिस अधीक्षक से किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। चौपाल का संचालन नवीन दीक्षित ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रामरक्षित शर्मा स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पॉक्सो कोर्ट, जनपदीय नोडल मिशन शक्ति ज्योत्सना गुप्ता, अकबरपुर इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार रंजन, ग्राम बिगाही के प्रधान प्रतिनिधि शीलू यादव, एसएमसी अध्यक्ष जयपाल सिंह, समाजसेवी रेखा कटियार, मिशन शक्ति नोडल अकबरपुर एसओ अमिता वर्मा, प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, रेनू सिंह, ज्योति पाण्डेय, अनुराधा कुमारी, सुमन राजपूत, विजय कुमार, सतीश चंद्र यादव, स्मिता दीक्षित, अंजू, श्वेता एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.