G-4NBN9P2G16

स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा व अमरौधा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मलासा के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने पहुंचकर फीता काटकर किया

सरफराज अहमद,पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा व अमरौधा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मलासा के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने पहुंचकर फीता काटकर किया वहीं पुखरायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा भानु प्रताप वर्मा दोनों के द्वारा फीता काटकर किया गया मेले में जिलाधिकारी नेहा जैन के साथ साथ जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 525 तथा पुखरायां में 593 मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण तथा परामर्श दिया गया। शुक्रवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में मलासा के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पुखराया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सीएचसी देवीपुर में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया तथा मेले में लगे स्टालों में पहुंचकर उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली और लगभग 10 लोगों को दिव्यांग उपकरण दिए गए.

उपकरणों में धूल देखकर वहां मौजूद जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज से नाराजगी भी जताई वहीं स्वयं सहायता समूह तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल और चिकित्सकों के स्टाल पर रुक कर उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां ली उन्होंने कोरोना टेस्ट भी कराया सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास की व्यवस्था को खूब सराहा और कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी विमल सचान के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की गई.

जिसमें लोगों को 500000 का फ्री इलाज कराया जाता है पहले गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज करवाने में कतराता था यह योजना भारत की सबसे बड़ी योजना जिससे अब करीब 40 करोड़ लोग इलाज करा रहे हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से बताया वहींं सभी आशाओं को छतरी वितरण उनके हाथों के द्वारा किया गया इस बाबत सीएचसी देवीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास के द्वारा बताया गया कि मेले में 525 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 105 पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए इसी तरह पुखरायां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा भानु प्रताप वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया जहां मंच का संचालन अनूप सचान तथा सूर्यकांत के द्वारा किया गया वहां भी लगे सभी स्टालों में पहुंचकर दोनों मंत्रियों के द्वारा जायजा लिया गया.

पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला अधिकारी नेहा जैन के द्वारा मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को भी परखा गया दोनों मंत्रियों के द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया अमरौधा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य सचान ने बताया कि पुखराया की सीएचसी में 593 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 101 पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर सीएमओ एके सिंह, एसीएमओ एमके जटारिया, एसीएमओ एसएल वर्मा, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय, एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना, रुचि बाजपेई, डॉक्टर जया, डॉक्टर आफताब, डॉ राकेश, प्रदुम, अनिल किशोर, पुखरायांं सीएचसी अधीक्षक डॉ अनूप सचान, डॉ मनोज, डॉ गिरिराज, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर गोविंद, सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, ब्लाक प्रमुख मलासा स्वतंत्र देव पासवान, सौरभ मिश्रा, जितेंद्र सचान, दीपक सेन, सत्यम सिंह चौहान, सल्लू पहलवान, महेंद्र पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

10 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

44 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

1 hour ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.