मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान
प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने मेधावी बच्चों को साइकिल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों ने मैडल, ट्रॉफी और आकर्षक उपहार प्राप्त कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। यह उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी छात्रों को साइकिल प्रदान करने की अनूठी पहल पिछले एक दशक से लगातार जारी है।
होनहार छात्रों को साइकिलें सौंपते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजसेवी प्रदीप गर्ग ने विद्यालय में साफ-सफाई और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय में झूले लगवाने का आश्वासन भी दिया। विद्यालय के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को भी उनके प्रदर्शन के अनुरूप अंक पत्र, शील्ड और मैडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप गर्ग ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें अपने लक्ष्यों की ओर प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्राप्त करने वाली कक्षा 5 की छात्रा रजिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी खूब मेहनत और लगन से पढ़ाई करेगी और अपनी शिक्षिका की तरह एक उत्कृष्ट शिक्षिका बनकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेगी।
इस गरिमामय कार्यक्रम में व्यापार मंडल की पूरी टीम, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, बच्चों के अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.