ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां/ बरेली। मैं अब जीना नहीं चाहती हूं,इस जिंदगी ने मुझे बहुत दर्द दिया है,मुझे रोना आता है,ऐसा जी करता है कि मैं दिन भर रोऊं।मेरी जिंदगी तबाह हो चुकी है,मैं अपना दुख और जिंदगी के बारे में बता न सकूं।ये बातें बरेली की शायरा साक्षी ने अपने सुसाइड नोट में लिखीं हैं।बुधवार को वह दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई।साक्षी पीलीभीत की रहने वाली है।वह मुरादाबाद के एक शायर के साथ मंच शेयर करती थी।दोनों के बीच अफेयर की भी बात सामने आई है।वहीं साक्षी की बहन का कहना है कि शायर उस पर शादी का दबाव बना रहा था।पीलीभीत जिला अस्पताल के पास रहने वाली साक्षी दास 25 साल की थी।उसकी शादी छः साल पहले पीलीभीत के राहुल के साथ हुई थी।मगर शादी के एक साल बाद ही राहुल से उसका तलाक भी हो गया था।इसके बाद साक्षी ने पीलीभीत में एक डॉक्टर के यहां काम किया।वह पिछले कुछ समय से बरेली में रहने लगी थी।उसके पिता पीलीभीत अस्पताल में माली के पद पर थे।और नवंबर 2023 में उनकी मृत्यु हो चुकी है।
साक्षी दास की छोटी बहन दीपाक्षी ने बताया कि मेरे पिता की दो महीने पहले हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है।साक्षी चार बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी।वह मुरादाबाद के एक शायर के साथ मंच पर गजल और शायरी पढ़ती थी।यह शायर तीन बच्चों का पिता है।इसके बाबजूद वह मेरी बहन को शादी के लिए दबाव बना रहा था।बहन ने कई बार यह बताया था कि मेरी उम्र से उसकी उम्र बहुत ज्यादा है।और वह शादी न करने पर टॉर्चर करता है।साक्षी सनराइज कॉलोनी में किराए पर रह रही थी।मंगलवार देर रात मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दरवाजा अंदर से बंद है।पुलिस पहुंची तो साक्षी का शव फंदे से लटका मिला।इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है।शायर साक्षी दास की छोटी बहन ने बताया कि पापा की मृत्यु के बाद पूरा परिवार सदमे से उबर भी नहीं पाया है।
अब बड़ी बहन की भी जान चली गई।छोटी बहन और भाई ने बिलखते हुए कहा कि मेरे पापा जिंदा होते तो मेरी बहन की जान नही जाती।कुछ समय से बहन तनाव में थी।और वह कहती थी कि वह मुझसे दो गुनी उम्र का है और शादी का दबाव बना रहा है।तीन बच्चों का बाप है,मैं अपनी जिंदगी आखिर कैसे उसे शादी के लिए हां कर दूं।साक्षी की छोटी बहन और भाई ने कहा कि हमने तो आज तक पुलिस थाना नहीं देखा।पुलिस की काल आई और कहा कि आप बरेली आ जाइए।आपकी बहन की मौत हो गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
कानपुर देहात। जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस…
कानपुर देहात : जिले के अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के कस्बा मूसानगर स्थित बालाजी धाम परिसर…
This website uses cookies.