प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (न्यू0/विस्तार) में सम्मिलित ऐसे सभी अपात्र लाभार्थियों को विभाग की ओर से अपनी पात्रता साबित करने का एक और मौका दिया गया है। नगर पालिका परिषद झीझक, पुखरायां मे अपात्रता सम्बन्धी सूची नगर पालिका कार्यालय में चस्पा करा दी गयी है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (न्यू0/विस्तार) में सम्मिलित ऐसे सभी अपात्र लाभार्थियों को विभाग की ओर से अपनी पात्रता साबित करने का एक और मौका दिया गया है। नगर पालिका परिषद झीझक, पुखरायां मे अपात्रता सम्बन्धी सूची नगर पालिका कार्यालय में चस्पा करा दी गयी है। जनपद कानपुर देहात की 02 नगरीय निकाय क्रमशः नगर पालिका परिषद झीझक, पुखरायां में करीब 1100 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं। इन आवेदकों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए विभाग की ओर से मौका दिया गया है जिससे सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। उपरोक्त जानकारी देते हुए
परियोजना अधिकारी डूडा हर्ष अरविंद कानपुर देहात द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतया निःशुल्क योजना है वहीं फार्म भरने से लेकर आवास बनने तक की प्रक्रिया में कोई शुल्क देय नही है। आवास निर्माण के लिए डूडा द्वारा धनराशि रू0 2.50 लाख तीन किश्तों में दिया जाता है इसके लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा नगर निकायों व सीधे जरूरतमंदों से आवेदन लिए गये थे नगर पालिका परिषद झीझक, पुखरायां कानपुर देहात में आवेदन करने वाले लोग भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र पाए गए हैं। अपात्र पाये गये लाभार्थियों को शासन से प्राप्त आदेशानुसार पात्रता सिद्ध करने का एक और मौका दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद कार्यालयों के सूचना पट पर अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची चस्पा की जा रही है।
इस दौरान अपात्र आवेदक अपनी पात्रता के सम्बन्ध में, एक सप्ताह के अन्दर संम्बन्धित नगर निकाय के कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण सम्बन्धित नगर निकाय द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कहां कितने लाभार्थी अपात्र पाए गये हैं. नगर पालिका परिषद झीझक में 975 पात्र लाभार्थी पाए गए, इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पुखरायां मे 125 तथा कुल योग 1100 हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.