G-4NBN9P2G16

“मैं भी हूं कलाम” श्रंखला का ऑनलाइन आयोजन,पुखरायां के पार्थ बंसल विशिष्ठ अतिथि के रूप में हुए शामिल

कोरोना एवं भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए "मैं भी हूं कलाम" श्रंखला का ऑनलाइन आयोजन किया गया

1 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर “मैं भी हूं कलाम” श्रंखला का हुआ शुभारंभ

2 कोरोना एवं भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए “मैं भी हूं कलाम” श्रंखला का आयोजन

3 बच्चो में रचनात्मकता एवं नवाचार के प्रति अभिरुचि विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध- डॉ मन्नान अख्तर

मेरठ,अमन यात्रा। भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं में नयी खोज करने की क्षमता को परखने के लिए एमआईईटी द्वारा बाल सृजनात्मकता एवं नवप्रवर्तन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र एमआईईटी द्वारा “मैं भी हूं कलाम” वेबीनार श्रंखला का शुभारंभ भी हुआ। जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता एवं नवाचार के प्रति अभिरुचि विकसित करना है। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद जालौन से की गयी। जिसमें जनपद जालौन और मेरठ के शिक्षक, विद्यार्थी तथा 1500 से अधिक नव प्रवर्तक ऑनलाइन सम्मिलित हुए।

इसी दौरान कोरोना महामारी के अंतर्गत सरकारी नियमों का पालन करते हुए जनपद जालौन के जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर, जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत पटेल और विभिन्न अधिकारियों ने “मैं भी हूं कलाम” वेबिनार सीरीज का उद्घाटन किया गया। इसी दौरान एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग और कार्यक्रम के संयोजक मुख्य नवप्रवर्तन अधिकारी संदीप द्विवेदी भी ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए।

जालौन के जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने कहा की जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और आने वाले समय में हमें और चुनौतियों से लड़ना होगा। इसलिए अभी से छात्र-छात्राएं इनोवेशन मैं योगदान देकर भारत का भविष्य और उज्जवल बना सकते हैं। बच्चो में रचनात्मकता एवं नवाचार के प्रति अभिरुचि विकसित करने के हम पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट वक्ता एवं साइनटून के जनक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने जालौन जनपद के विभिन्न शिक्षक एवं विद्यार्थियों को प्रकृति से नवाचार करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए लोगों को जैव प्रेरित इंजीनियरिंग के बारे में अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को नवाचार करने की प्रेरणा प्रदान की एवं शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों से नवाचार में अभिरुचि करने की सलाह दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति महोदय के हाथों ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार’ व ‘राष्ट्रीय इग्नाइट पुरस्कार’ से सम्मानित ‘बाल शक्ति’ मास्टर पार्थ बंसल ने लोगों को अपने नवाचार के बारे में बताया तथा उन्हें आगे नवाचार करने की प्रेरणा प्रदान की। पार्थ बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को बच्चों के रुचि के अनुसार आगे बढ़ने देना चाहिए, उन्हें सवाल पूछने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि मेरे अभिभावक उन्हें बचपन मे खिलोने तोड़ने से मना करते या डांटते तो आज मैं नए नए अविष्कार नही कर पाता। ज्ञात हो कि पार्थ बंसल ने पार्किंसन बीमारी से ग्रस्त अपनी दादी के चलने में आसानी हेतु एक साधारण छड़ी में लेज़र लाइट लगा कर इस तरह उपयोगी बना दिया कि जिससे पार्किंसन के मरीज को चलने में आसानी हो जाती है। इस छड़ी को भारत सरकार से 2019 में पेटेंट भी मिल चुका है।

कार्यक्रम संयोजक मुख्य नवप्रवर्तन अधिकारी संदीप द्विवेदी ने सभी नवप्रवर्तन शिक्षकों, विद्यार्थियों को अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र से जुड़कर अपने नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया की कार्यक्रम एक वेबीनार सीरीज के रूप में 15 अक्टूबर 2020 से लगातार 28 फरवरी 2021 तक श्रंखला के रूप में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न वेबिनार के माध्यम से अलग-अलग जनपदों के विद्यालयों को जोड़ा जाएगा तथा उन्हें नवाचार एवं नवप्रवर्तन के बारे में जागरूक किया जाएगा।

एमआईईटी कॉलेज के निदेशक डॉ मयंक गर्ग ने कहा छात्रों में नवप्रवर्तन और सृजनात्मकता के गुर पैदा करने के लिए “मैं भी हूं कलाम” वेबीनार श्रंखला आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता एवं नवाचार के प्रति अभिरुचि विकसित करना है। किसी भी देश के बच्चे उस देश का भविष्य होता है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन भागवत पटेल,सह-संयोजक के रूप में जिला विज्ञान क्लब जालौन के समन्वयक डॉ विनय कुमार गुप्ता तथा इनोवेसन सेल एमआईईटी के डा.शाशवत पाठक,अजय चौधरी. विश्वास गौतम,संदीप बंसल आदि मौजूद रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

20 minutes ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

38 minutes ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

3 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.