सहकार भारती ने शिव शंकर शुक्ला को नियुक्त किया गंगा समग्र का विभाग संयोजक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रमुख संगठन सहकार भारती की ओर से गंगा समग्र प्रकल्प को आगे बढ़ाने के लिए अकबरपुर नगर निवासी शिव शंकर शुक्ला को विभाग संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रमुख संगठन सहकार भारती की ओर से गंगा समग्र प्रकल्प को आगे बढ़ाने के लिए अकबरपुर नगर निवासी शिव शंकर शुक्ला को विभाग संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस आशय की जानकारी सहकार भारती के प्रदेश मंत्री अरविंद दुबे ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक आयुष त्रिवेदी ने बताया कि सहकार भारती की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 7 और 8 जनवरी को मेरठ में आयोजित हुई है। बैठक में संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा कर योजना तय की गई।
ये भी पढ़े- कानपुर उन्नाव खंड स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक के नामांकन में उमड़ा हुजूम
वहाँ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्यक्ष ने जनपद के अकबरपुर निवासी शिवशंकर शुक्ला को संगठन के प्रकल्प गंगा समग्र गाँव का विभाग संयोजक घोषित किया। इनके कार्यक्षेत्र में कानपुर नगर, देहात, ग्रामीण, औरैया, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद हैं। प्रदेश मंत्री ने कहा कि आगामी 17 जनवरी को संगठन के स्थापना दिवस पर जिले में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़े- अब कानपुर देहात के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में बीबी जी पीएस मूर्ति कार्य करेंगे
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अम्बरीष अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष जनमेजय सिंह, जिला महामंत्री गौरव त्रिपाठी, जिला संगठन प्रमुख आनंद तिवारी, अर्पित मिश्रा, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी नमन अग्निहोत्री, एबीवीपी के पूर्व विभाग संयोजक आयुष त्रिवेदी, राहुल तिवारी, अंकित मिश्रा, अमित कौशल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.