मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन हेतु करें आवेदन
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन निःशुल्क वितरण संचालित किया गया है। जिसमें वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन निःशुल्क वितरण संचालित किया गया है। जिसमें वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
ये भी पढ़े- यह तो हद हो गई ! लेखा दफ्तर से 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब, रुका इंक्रीमेंट

आवेदक की पात्रता उम्र-18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता-8वीं पास, लाभार्थी प्रशिक्षण/प्रमाण पत्र प्राप्त कारीगर परम्परागत जानकारी हैं तो इच्छुक पुरूष/महिलाऐं आपना आवेदन पत्र कार्यालय दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (बैंक ऑफ इण्डिया के प्रथम तल पर) चिटिकपुर चौराहा रनियां कानपुर देहात से आवेदन प्राप्त कर दिनांक-22.07.2022 तक जमा कर सकते हैं। यह जानकारी अखिलेश अग्निहोत्री जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कानपुर देहात द्वारा दी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.