मोटरसाइकिल चोरी मामले में तीन शातिर धरे गए
पराध नियंत्रण की दिशा में सफलता प्राप्त करते हुए थाना गजनेर पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना कारित करने वाले तीन शातिरों को चोरी की गई मोटरसाइकिल पल्सर समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता प्राप्त करते हुए थाना गजनेर पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना कारित करने वाले तीन शातिरों को चोरी की गई मोटरसाइकिल पल्सर समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर कानपुर नगर के घाटमपुर थानांतर्गत खेमपुर निवासी सुमित यादव,गजनेर थाना क्षेत्र के मोहाना निवासी अनमोल संखवार तथा सूरज को बुधवार दोपहर रघुनाथपुर मोड़ के पास गजनेर की तरफ जाने वाले रास्ते पर धर दबोचा।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की है।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।