कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मोटरसाइकिल चोरी मामले में आरोपी को पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस समेत दबोचा
कानपुर देहात में मंगलवार को बरौर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी मामले में नाम प्रकाश में आए आरोपी को मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार को बरौर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए मोटरसाइकिल चोरी मामले में नाम प्रकाश में आए आरोपी को मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
बताते चलें कि थाना प्रभारी बरौर लक्ष्मण सिंह थाने का चार्ज संभालने से लेकर लगातार सुर्खियों में हैं।कानून व्यवस्था की बात की जाए तो थाना क्षेत्र में अपराध करने वालों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।बीते दिनों बकरा चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।वही सोमवार को कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की थी।
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल चोरी मामले में नाम प्रकाश में आए आरोपी बरौली निवासी अनिकेत कुशवाहा को चोरी की गई मोटरसाइकिल,एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस समेत धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।