भोजपुरी

मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का गाना मचा रहा धूम,देखे जरुर !

मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'सरके ला अईसे ऐ सजनी' का वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Monalisa Video Song: मोनालिसा और खेसारी लाल यादव की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. दोनों स्टार्स कई फिल्म और गानों में साथ काम कर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. मोनालिसा जहां अपने डांस और लुक की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव के फैन्स उनके सॉन्ग और फिल्में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी लाल और मोनालिसा का एक भोजपुरी गाना ‘सरके ला अईसे ऐ सजनी’ छाया हुआ है.

123653567 120594533170745 9136595613645249181 n

गाने में मोनालिसा का बोल्ड अंदाज और बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है. दोनों के इस रोमांटिक गाने को यूट्यूब पर 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कमेंट कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मोनालिसा और खेसारी लाल के इस गाने को आर्या डिजिटल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

121580287 824893814951091 6255795433461794171 n

‘सरके ला अईसे ऐ सजनी’ सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है. म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है, जबकि गीत प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं.


गाने में मोनालिसा और खेसारी लाल रोमांस करते नजर आ रहे हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ काम किया है और विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की है.


हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:

Video: समाज की सोच पर भड़की करीना कपूर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुस्से में कह दी बड़ी बात

Tags: Bhojpuri Bhojpuri Song khesari lal

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading