उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

एशियन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ वृक्ष भंडारा

अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्सव के अवसर पर 'पेड़ लगाओ, वन बचाओ' शासन की योजना के अनुरूप एशियन पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को वृक्ष भंडारा आयोजित किया गया।

रामसेवक वर्मा, पुखरायां (कानपुर देहात)। अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्सव के अवसर पर ‘पेड़ लगाओ, वन बचाओ’ शासन की योजना के अनुरूप एशियन पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को वृक्ष भंडारा आयोजित किया गया। इसके तहत फल वाले लगभग 300 पौधों को अभिभावकों के बीच वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भोगनीपुर तहसील के वन  रेंज अधिकारी छेदा लाल चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार ने कहा कि वृक्षों के फल स्वरुप हमें ऑक्सीजन, फल, लकड़ी, दवाइयां और गोंद जैसी कीमती वस्तुएं प्राप्त होती है

इसलिए हम सबको पौधारोपण में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए वन रेंज अधिकारी छेदा लाल चौधरी ने कहा कि पौधों के वृक्षारोपण के अलावा उनकी देखभाल भी जरूरी है ताकि लगने के बाद वह फल ,फूल और छाया देने लायक हो सके। नगर पालिका पुखरायां के अध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर ने कहा  कि एक वृक्ष कई पीढ़ियों तक हमारे काम आता है इसलिए पौधारोपण और उनकी सुरक्षा में हमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार ने कहा की वृक्षों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। 

वृक्षों में ही हमारी सांसे बस्ती हैं इसलिए हमें निरंतर पौधों और वनों के सघन होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए  एशियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को विद्यालय में आने के लिए आभार व्यक्त किया  कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान ने किया।

इस अवसर पर आगंतुक जिला युवा कल्याण अधिकारी संजय कुमार , नायब तहसीलदार भोगनीपुर मनीष द्विवेदी, बी पी एन अस्पताल के संचालक डॉ. जय वीर सिंह, सभासद निर्भय सिंह यादव के अलावा अभिभावक उदय नारायण कटियार , दीपक कुमार, कामिनी  ,प्रांजुल कुमार सचान, जयपाल सिंह यादव, मालती सचान मौजूद रहे  विद्यालय के सहायक शिक्षक अभिलाष श्रीवास्तव केके सिंह, प्रीति सचान , कामिनी सचान, सुलोचना,  मृदुला यादव , आदित्य गुप्ता, अवधेश सचान, अंशेष यादव , सौरव राठौर, आदित्य त्रिपाठी, प्रतिमा सचान, रुचि सचान, पूजा., अभय, आदित्य साहू, ज्योति, रिंयंका, रत्ना गुप्ता , आस्था श्रीवास्तव, गीता सचान ,मानसी ,गीता, संगीता आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button